![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076682745/photo-76682745.jpg)
यहां वॉर्नर लगातार अपनी फन ऐक्टिविटीज से फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं। फैन्स को हंसाने के लिए कभी उन्होंने बाहुबली का रूप अपनाया, तो कभी भारतीय सिनेमा के फेमस गानों पर अपने डांस स्टैप्स भी किए। अगर दुनिया में लॉकडॉउन के चलते क्रिकेट को इतना लंबा ब्रेक नहीं लगता तो फैन्स शायद कभी जान ही नहीं पाते कि वॉर्नर इतने फनी भी हैं।
अपने एक नए वीडियो में वॉर्नर इस बार गाने की प्रैक्टिस कर रहे थे। वॉर्नर इयरफोन लगाकर अपने मोबाइल में बादशाह का लेटेस्ट सॉन्ग 'गेंदा फूल' का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां भी उन्हें हैरानी से देख रही थीं कि आखिर पापा कर क्या रहे हैं?
इस वीडियो के कैप्शन में इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने लिखा, 'इस गाने पर रिहर्सल करने की कोशिश कर रहा था... फिर क्या हुआ?' इसके साथ वॉर्नर ने दो लाफ्टर भी बनाए हैं और बादशाह को भी टैग किया है।
फिर एक बेटी ने डैडी वॉर्नर के फोन से ईयरफोन को अनप्लग कर दिया और मोबाइल पर बज रहा सॉन्ग अब सबको सुनाई देने लगा। वॉर्नर के फोन पर भारतीय रैपर बादशाह के इस सॉन्ग का कोई बेसुरे वर्जन का डबिंग चल रहा था, जिसे गुनगुनाने की प्रैक्टिस वॉर्नर भी कर रहे थे। यह सुनकर उनकी बेटियां जोर-जोर से हंसने लगीं।
No comments:
Post a Comment