![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76403712/photo-76403712.jpg)
जिनेवा चैंपियंस लीग फुटबॉल का फाइनल लिस्बन में 23 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 12 दिन तक नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। युएफा 8 टीमों के नॉकआउट मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी में दो खाली स्टेडियमों में कराने की सोच रहा है। प्रसारक स्काइ इटालिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के नए कार्यक्रम को युएफा की कार्यकारी समिति की मंजूरी मिलनी जरूरी है। फाइनल पहले इस्तांबुल में 30 मई को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आए व्यवधान के बाद अब नए सिरे से कार्यक्रम तैयार किया गया है। सेमीफाइनल 18 और 19 अगस्त को होंगे, जबकि क्वॉर्टर फाइनल 12 से 15 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment