![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076399373/photo-76399373.jpg)
इस महान ऑलराउंडर ने 1938 में बने लेन हेटन के 364 रनों के रेकॉर्ड को तोड़ा। 26 फरवरी1958 को पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में उन्होंने नबादा 365 रन बनाए। सोबर्स ने 38 चौके जड़े और 614 गेंदों का सामना किया।
श्रीलंका के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में कमाल की पारी खेली। उन्होंने 374 रन बनाए। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर 572 गेंदों का सामना करते हुए यह मैराथन पारी खेली। उन्होंने 43 चौके और एक छक्का लगाया। जयवर्धने ने 752 मिनट तक बैटिंग की।
ब्रायन लारा ने 16 अप्रैल 1994 को गैरी सोबर्स का 36 साल से ज्यादा पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस पर 375 रन की पारी खेली। लारा ने अपनी इस पारी में 45 चौके लगाए। उन्होंने 538 गेंदों का सामना किया और 766 मिनट तक बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 अक्टूबर 2003 को 380 रन बनाकर लारा के 375 रन के रेकॉर्ड को तोड़ा। हेडन ने पर्थ के मैदान पर यह उपलब्धि हासिल की। अपनी पारी में हेडन ने 622 मिनट तक बल्लेबाजी की और 437 गेंदों का सामना किया। हेडन की पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे।
ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर है और सबसे ऊपर। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। लारा ने अपनी पारी में 43 चौके और चार छक्के लगाए थे। उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया और 778 मिनट तक बल्लेबाजी की।
No comments:
Post a Comment