![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076193367/photo-76193367.jpg)
क्रिकबज के एक शो में हार्दिक पंड्या ने बताया कि उनकी और नताशा की सगाई के बारे में माता-पिता को भी कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, 'दुबई में मेरी और नताशा की सगाई के बारे में मम्मी-पापा भी नहीं जानते थे। सगाई से दो दिन पहले मैंने केवल अपने भाई क्रुणाल को इस बारे में बताया था।'
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर एक और खुशखबरी दी। अब वह नताशा स्टैनकोविच के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं और जल्दी ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
लॉकडाउन के दौरान हार्दिक ने नताशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने साथ ही प्रेग्नेंट नताशा के साथ फोटो भी पोस्ट की और जल्दी पिता बनने की खुशखबरी भी फैन्स को बताई।
26 साल के हार्दिक ने बताया कि जब वह नताशा से पहली बार मिले थे, तब इस ऐक्ट्रेस को उनके बारे में कुछ नहीं पता था। उन्होंने कहा, 'मैं उनसे (नताशा) बात कर रहा था और वह नहीं जानती थीं कि मैं कौन हूं।'
No comments:
Post a Comment