![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076191045/photo-76191045.jpg)
दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 1993 को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी इस गेंद से पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया। खुद अंपायर भी गेंद के बाद काफी देर तक हैरानी से वॉर्न को देखते रहे थे।
1993 में एशेज सीरीज के दौरान शेन वॉर्न ने ऐसी जादुई गेंद फेंकी, जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वॉर्न ने अपनी इस गेंद से इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को बोल्ड किया। वह गेंद लगभग 90 डिग्री के कोण से घूमी और सीधे विकेट में जा लगी।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We're never getting over this, Warney 🤩<a href="https://t.co/JXEAU9KGhR">pic.twitter.com/JXEAU9KGhR</a></p>— ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1268377152279285761?ref_src=twsrc%5Etfw">June 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
शेन वॉर्न सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 145 टेस्ट में कुल 708 विकेट झटके, 194 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 293 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने तब एशेज सीरीज के इस पहले टेस्ट मैच को 179 रन से जीता था। वॉर्न मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने मुकाबले में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे।
No comments:
Post a Comment