लंदन वेस्टइंडीज (West Indies tour to England) की क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले पूरी टीम का कोविड-19 (Covid- 19 Test) परीक्षण करवाया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट 'निगेटिव' आई थी। सोमवार को वेस्ट इंडीज के विभिन्न द्वीपों से खिलाड़ियों को दो विमानों से लाया गया और फिर वे विशेष विमान से इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना हुए। इंग्लैंड की टीम 14 दिन क्वॉरनटीन में रहेगी। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
तारीख |
मैच |
मैदान |
भारतीय समय |
परिणाम |
08 जुलाई-12 जुलाई |
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट मैच |
द रोज बाउल, साउथहम्पटन |
दोपहर 3:30 बजे |
|
16 जुलाई- 20 जुलाई |
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच |
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
दोपहर 3:30 बजे |
|
24 जुलाई- 28 जुलाई |
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा टेस्ट मैच |
ओल्ड टैफर्ड, मैनचेस्टर |
दोपहर 3:30 बजे |
|
No comments:
Post a Comment