![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76115149/photo-76115149.jpg)
नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एलीट पैनल पूर्व अंपायर ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए मजेदार इंसान बताया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार व्यक्ति’ हैं, जिन्हें खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है। उन्होंने आधुनिक युग में व्यवहारिक रवैये में बदलाव की भी प्रशंसा की। गोल्ड को मैचों के दौरान अकसर कोहली के साथ हल्के फुल्के पल साझा करते हुए देखा जाता रहा था। उन्होंने कहा, ‘वह मजेदार व्यक्ति हैं। हां, उन्होंने कई बार मेरी तरह बल्लेबाजी की। वह आकर्षक है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो थोड़ा सा की तरह हैं, पूरे भारत की उम्मीदें उन पर हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलेगा।’ गोल्ड ने कहा, ‘आप उसके साथ रेस्त्रां में बैठकर घंटों तक उनसे बात कर सकते हो। जब आप विराट को देखते हो तो आप एक पुरुष मॉडल के बारे में सोचोगे, लेकिन वह अपने खेल की बारीकियों, अतीत और इसके इतिहास को जानते हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’ जब उनसे कोहली की पहले हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘लेकिन उन्होंने सम्मानजनक होना सीख लिया है। वह अपना करियर वैसे ही जारी रख सकते थे और लोग विराट के बारे में बिलकुल ही विपरीत बातें कर सकते थे। वह अच्छे इंसान हैं और भारत के लड़के काफी अच्छे और सम्मानजनक हैं।’
No comments:
Post a Comment