![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76105819/photo-76105819.jpg)
नई दिल्लीपूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज () अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर हैं। ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पूर्व साथी क्रिकेटर () को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिलहाल यह ट्विटर पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से फैन्स के बीच मशहूर यह गेंदबाज बच्चों से घिरा दिखा रहा है। इसी समय वह एक बच्चे को पास बुलाते हैं और उससे पूछते हैं- क्या बनना है? इस पर बच्चा जवाब देता है- अफरीदी बनना है। फिर क्या था शोएब ने तपाक से जवाब दिया- अफरीदी... जल्दी आउट होगा फिर तू भी...। उल्लेखनीय है कि शोएब अख्तर अपनी बिंदास बयानों के लिए जाने जाते हैं। कई बार वह शाहिद अफरीदी की कप्तानी और बैटिंग के बारे में बयान दे चुके हैं।
No comments:
Post a Comment