नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें कई दिग्गज हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। इसी लिस्ट में भारत के कप्तान भी शामिल रहे जिन्होंने शास्त्री को 'बहादुर' लिखा। विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी और शास्त्री की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने साथ ही टीम इंडिया का मार्गदर्शन करने के लिए रवि शास्त्री के 'बहादुर' होने के लिए तारीफ की। इस तस्वीर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं और तीनों ही हंसते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़ें, विराट ने लिखा, 'कई लोग आत्मविश्वास से भरे हुए दिखते हैं, लेकिन केवल कुछ ही बहादुर होते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं रवि भाई।' रवि शास्त्री ने अपने करियर की शुरुआत बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने भारत के लिए कई अच्छी और यादगार पारियां खेलीं। शास्त्री ने करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 3830 रन और 151 विकेट दर्ज हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 3108 रन बनाने के अलावा 129 विकेट भी लिए।
No comments:
Post a Comment