![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76027958/photo-76027958.jpg)
वी आनंद, गौरव गुप्ता, मुंबई कोविड-19 के इस दौर में क्रिकेट में स्लाइवा को लेकर चर्चाएं आम हैं। आईसीसी की नई गाइडलाइंस के मुताबिक गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। सोमवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच मिसबाह-उल-हक ने बहस को एक नया मोड़ दे दिया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों को करनी चाहिए। उनका कहना था कि गेंदबाजों की प्रवृत्ति होती है गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल करना और मास्क पहनकर बोलिंग करने से वह अपनी इस स्वाभाविक प्रवृत्ति पर रोक लगा सकेंगे। हालांकि हर कोई मिसबाह की इस सलाह से सहमत नहीं है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का कहना है कि गेंद को चमकाने का काम सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं करते बल्कि पूरी टीम का इसमें सहयोग होता है। अगरकर ने कहा, 'उन फील्डर्स का क्या जिन्हें अपने हाथों पर थूकने या उंगलियों से गेंद को चमकाने की आदत है। ऐसे में आपको पूरी टीम को मास्क पहनना पड़ेगा। मेरा मतलब है कि ज्यादातर मिड-ऑन और मिड-ऑफ या स्लिप फील्डर्स गेंद को चमकाने का का करते हैं।' अगरकर तो खेल में मास्क के उपयोग को लेकर ही सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे यह किसी डॉक्टर से बात करनी होगी कि क्या मास्क पहनकर भागना और फास्ट बोलिंग करना सुरक्षित है। मुझे यकीन है कि मेडिकली यह सुरक्षित नहीं है। ऐसी स्थिति में मास्क आपके फेफड़ों के सुरक्षित नहीं होगा।' श्री एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के रीहैबलिटेशन ऐंड स्पोर्ट्स मेडिसन के निदेशक डॉक्टर आशीष कॉन्ट्रेक्टर का अगरकर की बातों पर कहना है कि दौड़कर गेंदबाजी करने में जोर तो लगता है लेकिन गेंदबाज मास्क लगाए रख सकता है हालांकि यह उसके लिए बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल नहीं होगा। उनका यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर आने वाली वे सभी स्टोरी जिसमें यह दावा किया जाता है कि मास्क पहनकर दौड़ते लोगों की फेफड़े खराब हो गए, शायद सही न हों। हालांकि मिसबाह की सलाह में उन्हें कुछ बात नजर आती है। उन्होंने कहा, 'कोई गेंदबाज बॉल पर स्लाइवा लगाने का आदी हो सकता है और मास्क उसकी इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में मददगार हो सकता है।' इसके साथ ही वह अगर की बात से भी सहमत नजर आए। इस पर उनका कहना था, 'एक तेज गेंदबाज के लिए मास्क पहनकर दौड़ना बहुत परेशानी देने वाला हो सकता है।'
No comments:
Post a Comment