![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75846528/photo-75846528.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबल () भी इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते अपने घर में ही हैं। फोटोग्राफी करने के शौकीन कुंबले आज अपने टि्वटर अकाउंट पर तेंदुए की तस्वीर पोस्ट की है। कुंबले ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक और अच्छा दिन, जिसमें इस प्यारी चीज को देखा।' देश भर में इन दिनों लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा है। इस सन्नाटे के चलते जंगलों में रहने वाले जानवर अब शहरों के भीतर तक आने लगे हैं। संभवत: के घर के आसपास यह तेंदुआ भी दिखाई दिया है। हालांकि कुंबले ने यह नहीं बताया है कि आखिर यह जीव उन्होंने कहां देखा। इस वैश्विक महामारी के चलते बीते करीब दो महीने से दुनिया भर में लॉकडाउन (Lockdown) है। ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक की चिल्ल-पों नहीं है और इस शांत माहौल में जंगली जानवर भी शहरों में आकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। इससे पहले लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में ही कर्नाटक के ही कोडागु जिले में हाथियों और हिरणो का झंड अलग-अलग स्थान पर दिखने की खबरें आई थीं।
No comments:
Post a Comment