नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण खेल जगत से जुड़ी तमाम गतिविधियां ठप हैं और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ रही हैं। इसी बीच पेसर एस. श्रीसंत ने भी 'हेलो' ऐप पर एक वीडियो सेशन में हिस्सा लिया। इस इंटरव्यू में श्रीसंत से पूछा गया कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर और सीमित ओवरों के कप्तान का वनडे में 264 का वर्ल्ड रेकॉर्ड कौन तोड़ सकता है। उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'वह तो शायद रोहित ही हैं जो खुद अपने इस रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह वनडे क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने के लिए सबसे बेहतर क्रिकेटर लगते हैं।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ओपनर लोकेश राहुल भी इस रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी रोहित के इस वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं।' वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का वर्ल्ड रेकॉर्ड 264 रन है जो रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बनाया था। उन्होंने इस दौरान 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने बताया कि वह काफी धार्मिक हैं और रोज सुबह जल्दी उठकर पूजा करना उनके रूटीन का हिस्सा है। श्रीसंत को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में बीसीसीआई ने बैन कर दिया था। उन्होंने कोर्ट में इसे लेकर लड़ाई भी लड़ी। कोरोना से बचाव के तौर पर लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है और अब इसे 17 मई तक किया गया है। इसी के साथ लोगों का घर से बाहर निकलने और खिलाड़ियों के मैदान पर जाकर खेलने का इंतजार भी बढ़ गया है।
No comments:
Post a Comment