![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75116910/photo-75116910.jpg)
नई दिल्लीभारत की स्टार टेनिस प्लेयर ने रविवार को अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर को शादी की 10वीं सालगिरह पर बधाई दी। उन्होंने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए शादी के बाद का अंतर बताने की कोशिश की। उन्होंने इन दो तस्वीरों के बीच के अंतर को उम्मीद बनाम हकीकत (Expectations vs reality) लिखकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'पहली तस्वीर पर लिखा- शादी के एक दशक बाद तस्वीर ऐसी दिखती है, उम्मीद बनाम हकीकत। हकीकत के लिए दूसरी तस्वीर देखिए।' देखें, दूसरी तस्वीर में वह शोएब मलिक का कान पकड़े हुई हैं और पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपनी जीभ निकाल रखी है। सानिया और शोएब ने हैदराबाद में साल 2010 में शादी की थी और उनका एक साल का लड़का है जिसका नाम उन्हें इजहान रखा है।
No comments:
Post a Comment