![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75263215/photo-75263215.jpg)
नई दिल्लीमहान फर्राटा धावक की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयॉर्क में लगातार 'मैराथन' दौड़ रही हैं। हालांकि यह दौड़ वह ट्रैक पर नहीं बल्कि हॉस्पिटल में लगा रही हैं जहां वह कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी हैं। मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर हैं। जीव ने बताया कि उनकी बहन वह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल में इमरजेंसी रूम डॉक्टर हैं। जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है तो उन्हें उसका उपचार करना होता है। जीव ने बताया कि मोना पहले मरीज की जांच करती हैं जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन के लिए विशेष वार्ड में भेजा जाता है। उन्होंने कहा, 'मुझे उन पर गर्व है। हालांकि उनको लेकर चिंतित भी हूं।'
No comments:
Post a Comment