![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74958998/photo-74958998.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पसंदीदा पल को फैंस के साथ शेयर किया। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की। वॉर्नर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी इस टीम की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हाथों में ट्रॉफी लिए बैठे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इसे अपना 'भारतीय परिवार' भी कहा। पढ़ें, उन्होंने लिखा, 'आईपीएल का मेरा पसंदीदा पल पक्का यही हो सकता है। मेरा भारतीय परिवार सनराइजर्स।' उन्होंने साथ ही इस टीम को टैग भी किया। वॉर्नर के इंस्टाग्राम पर करीब 24 लाख फॉलोअर्स हैं। 33 साल के वॉर्नर की टीम हैदराबाद 2016 के सीजन में चैंपियन बनी थी जब उसने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को हराकर ट्रोफी अपने नाम की थी। वॉर्नर ने आईपीएल करियर में अब तक 126 मैच खेले हैं जिसमें कुल 4706 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment