![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74947586/photo-74947586.jpg)
नई दिल्लीचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में खेल जगत ने तो हाथ बढ़ाए ही हैं, अब उनका परिवार भी आगे आ रहा है। दिग्गज शटलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट के परिवार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक लाख रुपये डोनेट किए। साइना के पिता हरवीर नेहवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'पीएम केयर्स फंड में 1 लाख रुपये की छोटी सी मदद। हरवीर, उषा और चंद्रांशु।' पढ़ें, बीजेपी में शामिल हो चुकीं साइना ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आप पर गर्व है पापा, मम्मी और बहन।' इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए पीएम केयर्स फंड के गठन का पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था। उन्होंने साथ ही देशवासियों से यह अपील की कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें। इसके बाद बड़ी संख्या में दिग्गज हस्तियों, कॉर्पोरेट जगत, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने डोनेट किया।
No comments:
Post a Comment