![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75077464/photo-75077464.jpg)
प्रसाद आरएस, चेन्नैकोविड-19 महामारी का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और स्टार खिलाड़ियों तक का प्रैक्टिस शेड्यूल गड़बड़ा गया है। ऐसे में भारत के नंबर-1 टेबल टेनिस प्लेयर ने अलग ही तरीका निकाला है। सोशल डिस्टैंसिंग के कारण बोर्ड पर उनका कोई पार्टनर तो नहीं है लेकिन एक रोबोट के साथ वह प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथियान चेन्नै में अपने घर पर सुबह फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करते हैं और फिर रोबोट के साथ प्रैक्टिस में जुट जाते हैं। यह रोबोट बटरफ्लाई एमिकस प्राइम है जो टेबल टेनिस खिलाड़ियों को ट्रेन करने के लिए डिजाइन किया गया है। पढ़ें, साथियान ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'यह रोबोट मुझे हर दिन कड़ी मेहनत कराता है और मैं करीब डेढ़ घंटा इसके साथ प्रैक्टिस करता हूं।' यह पोर्टेबल रोबोट है जो एक मिनट में 120 बार बॉल डिलीवर करने की क्षमता रखता है। इसमें स्पिन, स्पीड और फ्रीक्वेंसी को भी बदल सकता है। इतना ही नहीं, इसमें शॉट भी बदले जा सकते हैं। यूटीटी में दबंग दिल्ली से खेलने वाले 27 साल के साथियान ने बताया कि उन्होंने अपने कोच रमन के कहने पर इसका इस्तेमाल किया जो पिछले साल नवंबर में जर्मनी से लाया गया था। उन्होंने साथ ही तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण (SDAT)का भी धन्यवाद दिया जिसकी मदद से इस रोबोट को भारत लाया गया। पढ़ें, कोरोना के कारण टेनस टेनिस की वर्ल्ड चैंपियनशिप (टेटे वर्ल्ड्स) को भी स्थगित कर दिया गया है। यह चैंपियनशिप मार्च में होनी थी, जो अब 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक तय की गई है। साथियान ने इंटरनैशनल टेबल टेनिस फेडरेशन के इस फैसले का भी स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment