![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75076283/photo-75076283.jpg)
नई दिल्ली इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर अपनी मंगेतर नताशा स्तानकोविक के साथ भी कई प्यारी तस्वीरें साझा करता रहता है। पंड्या ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की। इसमें नताशा हार्दिक के लिए पैनकेक बना रही हैं। हार्दिक ने इस पर कैप्शन दिया है @natasastankovic मेरे लिए पैनकेक बना रही हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अन्य भारतीय क्रिकेटरों की ही तरह पंड्या भी इन दिनों घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में 26 साल के इस खिलाड़ी ने टि्वटर पर अपना वर्कआउट का फोटो पोस्ट किया था। भारत में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन पीरियड चल रहा है। कोरोना वायरस महामारी को काबू करने के लिए सरकार की ओर से यह कड़ा कदम उठाया गया है। हार्दिक और उनकी मंगेतर नाताशा ने पहले भी अपने फैंस से इस लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की गुजारिश की थी। कोरोना वायरस महामारी ने खेलों की दुनिया को भी बिलकुल ही रोककर रख दिया है। मार्च में भारत और साउथ अफ्रीका की घरेलू वनडे सीरीज भी इस महामारी के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। हार्दिक ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2019 में खेला था। इसके बाद से कमर में चोट के कारण वह क्रिकेट से दूर हैं। ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी करनी थी लेकिन ऐसा हो न सका। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन भी फिलहाल 15 अप्रैल तक टाल दिया है। पहले इसकी शुरुआत 29 मार्च को होनी थी। इन हालात में इसका आयोजन बेहद मुश्किल लग रहा है लेकिन बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
No comments:
Post a Comment