![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74963273/photo-74963273.jpg)
नई दिल्लीचीन से फैले कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में भी हालात काफी खराब हैं और ऐसी रिपोर्ट भी मिली हैं कि वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए सरकार कुछ खास कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से एक वीडियो बनाने की अपील की है। 39 वर्षीय कनेरिया ने टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन और 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह से अपील की है कि वे आगे आएं और एक वीडियो बनाकर पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों का सपॉर्ट करें। पढ़ें, कराची में जन्में कनेरिया ने लिखा, 'मैं युवराज सिंह और हरभजन सिंह से आग्रह करता हूं कि वे पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए भी एक वीडियो बनाएं। कोरोना वायरस के कारण इस मुश्किल समय में उन्हें आपकी जरूरत है।' उन्होंने साथ ही हरभजन और युवराज को टैग भी किया। इसके अलावा डोनेशन के लिए लिंक भी शेयर किया। हरभजन और युवराज ने इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए डोनेशन की अपील की थी जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने भी हरभजन और युवराज से वीडियो के जरिए सपॉर्ट की अपील की थी।
No comments:
Post a Comment