![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74989209/photo-74989209.jpg)
सुहास येलपंतुला, मुंबईकिलर कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। लोग अपने-अपने घर में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में बैडमिंटन स्टार ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन प्रेमी कपल पर भी भारी पड़ रहा है। मैं अपने बॉयफ्रेंड से पिछले 3 सप्ताह से नहीं मिल पाई हूं। देश के लिए ढेरों मेडल जीतने वाली ज्वाला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत अपने प्यार के बारे में भी बताया। मैं हैदराबाद में, वह चेन्नै में फंसे उन्होंने कहा- मैं अपने माता-पिता और छोटी बहन इंसी के साथ हैदराबाद में अपने घर पर हूं। वास्तव में मैं फरवरी की शुरुआत से लॉकडाउन की तैयारी कर रही हूं। दरअसल, मेरे चाचा, जो शंघाई में रहते हैं, ने हमें कोरोनो वायरस से लड़ने के दौरान उनके बारे में सब कुछ बताया था। इसलिए मैं मानसिक रूप से उस तरह की घटना के लिए तैयार थी। मैं अपने प्रेमी से इस लंबे अलगाव के लिए तैयार नहीं थी। मुझे उनसे मिले तीन सप्ताह हो चुके हैं। डेटिंग के बारे में किया खुलासा ज्वाला ने अपने और विशाल की डेटिंग के बारे में बात करते हुए कहा- अब हम दो साल से डेटिंग कर रहे हैं और यह एक-दूसरे से मिले बिना सबसे लंबा समय है। यह लंबी दूरी की बात नहीं है, क्योंकि हम उसी के अभ्यस्त (आते-जाते रहते थे) थे। वह चेन्नै में रहते हैं और एक फिल्म अभिनेता हैं, इसलिए वह आमतौर पर शूटिंग में व्यस्त रहते हैं और मैं यहां अपनी अकादमी के काम में व्यस्त हूं। हालांकि, हम दो सप्ताह में एक बार जरूर मिलते हैं लेकिन, फिलहाल यह संभव नहीं है। करते हैं वीडियो कॉल उन्होंने आगे बताया- हमारा कोई फिल्मों जैसा रोमांच नहीं है। हम दोनों वयस्क हैं और हमारा रिश्ता परिपक्व है। हम लगातार टेक्स्टिंग और वीडियो-कॉल करते रहते हैं। वास्तव में हम पहले से कहीं अधिक बातें कर रहे हैं। जैसे कि नाश्ते में क्या था... आदि। मुझे लगता है कि यह संकट हमें करीब लाने वाला है। हां, इस तरह एक समय के दौरान एक दूसरे के साथ रहना अच्छा होगा, लेकिन हम इससे एक साथ फाइट करेंगे और और मजबूती से बाहर आ जाएंगे।
No comments:
Post a Comment