![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74990398/photo-74990398.jpg)
मन्ने रत्नाकर, हैदराबादभारतीय बैडमिंटन स्टार 3 वर्ष तक वर्ल्ड चैंपियन रह सकती हैं। ऐसा संभव है कोरोना वायरस की वजह से। सिंधु 2019 में विश्व विजेता बनने वाली पहली भारतीय बनी थीं। उन्हें 2021 में इस खिताब की रक्षा करने के लिए उतरना था, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। दरअसल, ओलिंपिक इस वर्ष जापान (तोक्यो) में होना था, लेकिन महामारी कोरोना की वजह से अब यह जुलाई, 2021 में रीशेड्यूल किया गया है। इसलिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की संभावना कम ओलिंपिक वर्ष होने की वजह से BWF 2021 कैलेंडर में नवंबर अंत तक कोई स्लॉट नहीं है। हालांकि, सिंधु इस बात से अधिक उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल की शुरुआत कब होगी। ओलिंपिक टल चुका है अब अब हम सभी को खेलों के शुरू होने का इंतजार है।' आज खत्म होगा क्वॉरंटाइन इस बीच सिंधु अपनी भतीजी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही है जब रविवार को उनका क्वॉरंटाइन समाप्त हो रही है। वह 15 मार्च को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से लौटने के बाद से ही आइसोलेशन में हैं। उनकी 14-दिवसीय आइसोलेशन 28 मार्च को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अधिकारियों ने 5 अप्रैल तक जारी रखने की सलाह दी है। पुलिस कर रही निगरानी, घर में हैं बंद सिंधु ने बताया कि स्थानीय पुलिस हमारी निगरानी कर रही है। मेरे आइसोलेशन के समाप्त होने से कुछ ही दिन पहले 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। उन्होंने हमारे पासपोर्ट ले लिए और हमारे दरवाजे पर एक स्टिकर चिपका दिया। मैंने अपने उन दोस्तों से पूछताछ की जो इंग्लैंड से लौटे थे और यह हम सभी के लिए समान दिनचर्या है। सिंधु की बहन करीब रहती है और शटलर उनसे मिलने के लिए बेचैन है। उन्होंने कहा- मैं अपनी भतीजी के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं उनके साथ समय बिताना चाहती हूं, ऐसा पहली बार हुआ इस बीच सिंधु फिल्में देखकर और अपनी फिटनेस पर काम करके खुद को व्यस्त रख रही हैं। एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ कि सिंधु बैडमिंटन कोर्ट से दूर रहीं। उन्होंने बताया कि यहां तक कि जब मैं चोट के कारण 2015 में पांच महीने के लिए बंद थी तब भी मैं नियमित रूप से कोर्ट में जाती थी। यह पहली बार है जब मैंने तीन सप्ताह से अधिक समय तक कोट नहीं देखा है।
No comments:
Post a Comment