![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74873649/photo-74873649.jpg)
वॉशिंगटननैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (एनबीए) की टीम न्यूयॉर्क निक्स के मालिक जेम्स डोलन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। टीम ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 64 वर्षीय डोलन अभी इस वायरस के थोड़े कम लक्षण का अनुभव कर रहे हैं और इसी के चलते उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले वह अमेरिका के पहले टीम मालिक हैं। खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद एनबीए ने दो सप्ताह से अधिक समय के लिए लीग को स्थगित कर दिया है। पढ़ें, अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 115,547 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1,291 लोग मारे जा चुके हैं। दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
No comments:
Post a Comment