![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74873263/photo-74873263.jpg)
नई दिल्ली कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते सारी दुनिया में खेल आयोजन फिलहाल बंद हैं। ऐसे में खिलाड़ी घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर भी उनमें शामिल हैं। इस दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस कायम रहे इसके लिए बीसीसीआई ने खास ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाया है। इस बीच रोहित शर्मा भी घर पर रहकर ही फिटनेस बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। और इसमें उनकी मदद कर रही है उनकी बेटी। मुंबई इंडियंस के टि्वटर पर रोहित शर्मा और केविन पीटरसन की इंस्टाग्राम चैट का विडियो साझा किया है। मुंबई इंडियंस ने इसके साथ कैप्शन दिया है, 'जिम नहीं? हिटमैन को नई फिटनेस ट्रेनर मिल गई है।' रोहित ने पीटरसन को बताया कि वह 54 मंजिला जिस इमारत में रहते हैं उसमें सारी मूवमेंट बंद कर दी गई है और जिम भी बंद है। ऐसे में घर पर जितना हो सकता है उतनी ट्रेनिंग करते हैं। रोहित ने कहा कि वह 3-4 मंजिल सीढ़ियां चढ़ उतर लेते हैं। इस बीच उनकी बेटी समायरा भी आ जाती है। रोहित कहते हैं कि यह भी (समायरा) भी मुझे सारे घर में भगाती रहती है और मेरे फिटनेस बनाए रखने में मदद करती है। रोहित कहते हैं कि वह पिछले दो-ढाई महीने से क्रिकेट नहीं खेले थे ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि वह आईपीएल के जरिए वापसी करेंगे लेकिन जब सब टाल दिया गया है तो उन्हें बेशक बुरा लगा। लेकिन फिलहाल वह घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment