![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/28/brawo_1585396378.jpg)
खेल डेस्क. कोरोनावायरस ने दुनिया के सभी 195 देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे अब तक 27,610 लोगों की मौत हो चुकी, जबकि संक्रमण के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व की एक तिहाई आबादी घरों में बंद है। ऐसे मुश्किल समय में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक सकारात्मक गाना गाया है। उनके इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते ही यह गाना वायरल हो गया। ब्रावो के गाने के बोल- वी नॉट गिविंग अप (हम हार नहीं मानेंगे) हैं।ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी-20 खेले हैं।
गाने के जरिए ब्रावो ने लोगों को सावधानी बरतने और घर में रहने की अपील भी की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘वी नॉट गिविंग अप। इस महामारी के दौरान मेरी दुआएं उन लोगों को साथ हैं, जो इससे लड़ रहे। आओ हम सब साथ मिलकर इस प्रकोप से लड़ते हैं। इस महामारी में एक सकारात्मक गाना।’’
ईश सोढ़ी ने रैप सॉन्ग गाया
इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी रैप सॉन्ग गाकर कोरोना के खिलाफ जागरुकता का संदेश दिया था। उन्होंने गाने के जरिए सेल्फ आइसोलेशन के महत्व को बताया। सोढ़ी के गाने के बोल हैं, ‘‘मास्क लगा है... कोरोनावायरस, प्लीज मुझे मत देना कोरोनावायरस, मुझे अभी क्रिकेट खेलना है कोरोनावायरस।’’
##कपिल देव, सचिन और विराट ने भी जागरुकता संदेश दिया
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत कई दिग्गज कोरोनावायरस के खिलाफ जागरुकता का संदेश दे चुके हैं। कपिल देव ने कहा था, ‘‘कोरोना को हराने के लिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। मैं जानता हूं कि इस लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। घर के अंदर आपकी दुनिया आपका परिवार है। उनके साथ समय बिताएं।’’ वहीं, सचिन ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने हम सभी से ये विनती की है कि अगले 21 दिनों तक हम सब अपने घरों से न निकलें। फिर भी बहुत लोग इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में हम सबका ये कर्तव्य है कि हम घरों में रहें और यह समय अपने परिवार के साथ बिताएं और कोरोनावायरस का खात्मा करें।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment