![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74860338/photo-74860338.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज भी इन दिनों क्वॉरनटाइन में वक्त बिता रहे हैं। इरफान इस वक्त में भी अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं और खूब टिकटॉक विडियो बना रहे हैं। अपने ताजा विडियो में वह एक फिल्मी डायलॉग दोहराते नजर आ रहे हैं। इरफान इस विडियो में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ का डॉयलॉग चल रहा है। पठान ने अमिताभ बच्चन का यह स्टाइल कॉपी किया है। इरफान जिस डायलॉग पर ऐ्क्टिंग कर रहे हैं वह अमिताभ की मशहूर फिल्म अग्निपथ का है। इरफान ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'पुलिस बल के लिए बहुत सम्मान है। कोरोना वायरस के समय वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। नियमों का पालन करके आप उनका समर्थन दीजिए।' इरफान इन दिनों टिकटॉक पर कई विडियो बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भाई युसुफ के साथ भी एक विडियो साझा किया था। इसमें में यूसुफ एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और इरफान उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं जिस पर यूसुफ उन्हें 'अजनबी' बताते हैं। इरफान ने इस विडियो में अमरीश पुरी जबकि राजकुमार के किरदार को यूसुफ ने निभाया।
No comments:
Post a Comment