![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74732995/photo-74732995.jpg)
नई दिल्लीअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान का नाम भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा। अर्जुन पुरस्कार पाने वाले भारत के पहले फुटबॉलर बनर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘प्रदीप दा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भारतीय फुटबाल के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रदीप दा, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।’ पढ़ें, एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘प्रदीप कुमार बनर्जी उनकी उपलब्धियों के जरिए जीवित रहेंगे। वह महान फुटबॉलर थे और कई पीढियों के लिए प्रेरणा रहेंगे।' बनर्जी के परिवार में उनकी बेटी पाउला और पूर्णा हैं जो नामचीन शिक्षाविद हैं। उनके छोटे भाई प्रसून बनर्जी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं।
No comments:
Post a Comment