![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74732369/photo-74732369.jpg)
नई दिल्लीकोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सेल्फ-आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। क्रिकेटर भी इसका पालन कर रहे हैं और घर में ही अपना समय बिता रहे हैं। घर पर रहना कई बार थोड़ा उबाऊ हो सकता है, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज के पास कुछ मजेदार चीजें हैं जो वह आइसोलेशन के दौरान कर रहे हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया, जहां वह घर में समय बिताते और कई काम करते दिख रहे हैं। पढ़ें, विडियो में नजर आ रहा है कि वह कभी बल्ले पर गेंद संभालने का प्रयास कर रहे हैं तो कभी मोबाइल में कुछ काम कर रहे हैं। इसके अलावा विडियो में उन्हें गेम खेलते, एक किताब को पढ़ते और मोबाइल पर कुछ काम करते हुए भी देखा जा सकता है। राहुल ने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनैशनल में हाल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 224 रन बनाए जो किसी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक हैं।
No comments:
Post a Comment