![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74554825/photo-74554825.jpg)
राजकोट राष्ट्रीय चयन समिति में दो बदलाव हुए हैं। मुख्य चयनकर्ता भी नए आए हैं। लेकिन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने साफ किया है कि धोनी को वापसी के लिए 'प्रदर्शन करना' होगा। सुनील जोशी के नेतृत्व वाली चयन-समिति ने रविवार को अहमदाबाद में अपनी पहली बैठक की है। इस समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 12 मार्च से शुरू हो रही भारतीय टीम का चयन किया। फिट होने के बाद हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन टीम में लौट आए हैं। जोशी के पूर्ववर्ती एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि टीम धोनी से आगे बढ़ गई है और उनके चयन पर तभी विचार किया जाएगा जब वह प्रदर्शन करेंगे। धोनी बीते साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उम्मीद की जा रही है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे से वह वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'यह एक सीधा सिलेक्शन था और चूंकि धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और साथ ही उनके भविष्य के बारे में कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है।' सूत्र ने कहा, 'उनके नाम पर चर्चा तभी होगी जब वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। न सिर्फ वह बल्कि आईपीएल में कई सीनियर और जूनियर खिलाड़ी खेल रहे होंगे। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। तो, इसके बाद आपको कुछ हैरान करने वाले नाम मिल सकते हैं।' ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारतीय टीम आईपीएल और उसके बाद जो मैच खेलेगी उसी के आधार पर वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होगा। सूत्र ने कहा, 'लेकिन आईपीएल में प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।' मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इशारा किया था कि धोनी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वापसी कर सकते है। लेकिन उनके भविष्य को लेकर काफी सवाल हैं क्योंकि उन्होंने बीते सात महीने से कोई क्रिकेट नहीं खेला है।
No comments:
Post a Comment