![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/09/tamim_1583741868.jpg)
खेल डेस्क. तमीम इकबाल बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे मशरफे मोर्तजा की जगह लेंगे। मोर्तजा ने कुछ दिन पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। खास बात ये है कि मशरफे और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है। शाकिब पर आईसीसी ने भ्रष्ट आचरण की वजह से दो साल का बैन लगाया है। इसमें एक साल की सजा निलंबित रखी गई है।
तमीम को अहम जिम्मेदारी
बांग्लादेश टीम इस वक्त जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ 1 अप्रैल को कराची में वनडे खेलना है। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है। तमीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वनडे कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। बीसीबी चीफ नजमुल हसन के मुताबिक, तमीम को लंबे वक्त के लिए कमान सौंपी गई है। महमूदउल्लाह रियाद टी-20 और मोमिनउल हक टेस्ट कप्तान होंगे। यानी तीन फॉर्मेट के तीन अलग-अलग कप्तान होंगे।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
मोर्तजा और शाकिब के साथ ही इमरूल कैस, अबु हैदर रोनी, सैयद खालिद अहमद, रूबेल हसन और शादमान इस्लाम को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली। नजमुल हुसैन शांतो, मोहम्मद मिथुन, इबादत हुसैन चौधरी, एफी हुसैन धुरबो और नईम शेख को पहली बार इस सूची में जगह मिली है। ##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment