खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण अजलान शाह हॉकी कप की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, यह टूर्नामेंट मलेशिया के ईपॉ शहर में 11 से 18 अप्रैल तक होना था। अब यह 24 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होगा। चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस से अब तक देश में ही 2912 लोगों की मौत हो गई। चीन के बाहर सबसे ज्यादा 4212 संक्रमण के मामले दक्षिण कोरिया में सामने आए। यहां 22 मौतें हुईं। मलेशिया में अब तक 29 संक्रमित मिले हैं।
कोरोनावायरस के कारण ही कतर में होने वाली मोटोजीपी सीजन की पहली रेस को रद्द कर दिया गया। यह रेस 8 मार्च से राजधानी दोहा में होने वाली थी। मोटोजीपी का दूसरा राउंड थाईलैंड में 22 मार्च को आयोजित होना है। इंटरनेशनल मोटरसाइकिलिंग फेडरेशन (आईएमएफ) ने कहा, ‘‘इटली, कतर सहित कई देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों के कारण लोसैल सर्किट पर होने वाली रेस नहीं होगी। हालांकि, मोटो2 और मोटो3 विश्व चैम्पियनशिप रेस तय समय पर ही होगी। इसके लिए सभी टीमों के राइडर्स पहले ही शहर में पहुंच चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment