नई दिल्लीकोरोना वायरस का असर अब हॉकी पर भी पड़ा है और प्रतिष्ठित सुलतान अजलान शाह कप को स्थगित करने का फैसला किया गया है। यह टूर्नमेंट मलेशिया की मेजबानी में अगमे महीने 11 अप्रैल से शुरू होना था। अब यह टूर्नमेंट सितंबर में आयोजित किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉकी का यह प्रतिष्ठित टूर्नमेंट 11 से 18 अप्रैल तक आयोजित किया जाना था। आयोजन समिति ने अब इस टूर्नमेंट को 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। इस घातक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक करीब 86,000 लोग प्रभावित हैं और चीन से शुरू हुए इस वायरस के चलते करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment