![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74437042/photo-74437042.jpg)
दोहाकतर की राजधानी दोहा में आगामी आठ मार्च को होने वाली मोटो जीपी सीजन की पहली रेस के कारण रद्द कर दी गई है। इंटरनैशनल मोटरसाइक्लिंग फेडरेशन (आईएमएफ) ने एक बयान में कहा, ‘इटली, कतर सहित कई देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों के कारण लोसैल सर्किट पर होने वाली रेस आयोजित नहीं की जाएगी।’ आईएमएफ ने आगे कहा कि मोटो2 और मोटो3 वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी और इसके लिए सभी टीमों के राइडर्स पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। चीन से शुरू हुए इस घातक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक करीब 86,000 लोग प्रभावित हैं और अब तक संक्रमण के चलते करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मोटोजीपी का दूसरा राउंड थाइलैंड में 22 मार्च को आयोजित होना है।
No comments:
Post a Comment