![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74424231/photo-74424231.jpg)
लॉस एंजिलिसदुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने शनिवार को यहां गैरवरीय टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराकर एटीपी मेक्सिको ओपन का खिताब जीत लिया जो 2020 का उनका पहला खिताब है। स्पेन के दिग्गज नडाल ने अमेरिका के फ्रिट्ज को 6-3, 6-2 से हराकर तीसरी बार मेक्सिको ओपन का खिताब जीता। इससे पहले वह 2013 और 2015 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं। नडाल के करियर का यह 85वां खिताब है। 33 साल के नडाल ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार के बाद पहला टूर्नमेंट खेला। उन्होंने टूर्नमेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। इस टूर्नमेंट में नडाल की यह 19वीं जीत है जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
No comments:
Post a Comment