![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74536983/photo-74536983.jpg)
मुंबई साउध अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है। पंड्या ने डीवाई पाटील टी20 टूर्नमेंट में शानदार खेल दिखाया था। इसके साथ ही शिखर धवन भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह मिली है। रोहित शर्मा अभी फिट नहीं हो पाए हैं इसलिए वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाले केदार जाधव और मोहम्मद शमी टीम में नहीं हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल
No comments:
Post a Comment