![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/09/staidum-final_1583728812.png)
खेल डेस्क. चीन के बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, खेल मंत्री विनसेन्जो स्पाडाफोरा ने रविवार को फुटबॉल लीग सीरी-ए रद्द करने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, इटेलियन फुटबॉल फेडरेशन (एफआईसीजी) को तत्काल सीरी-ए लीग को रोक देना चाहिए। एक तरफ हम खिलाड़ियों, रैफरी और कोचिंग स्टाफ को इस वायरस से बचाने के लिए लोगों पर पाबंदियां लगा रहे हैं। ऐसे में फिलहाल इस लीग का कोई औचित्य नहीं है।
फुटबॉल खिलाड़ियों की एसोसिएशन के अध्यक्ष डेमियानो टोमासी ने भी ट्वीट कर देश में फुटबॉल प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने की बात कही। इसी बुधवार को सरकार ने लीग के आयोजकों को 3 अप्रैल तक बंद स्टेडियम में मुकाबले कराने के निर्देश दिए थे।
लोम्बार्डी को लॉकडाउन किया, यहां 1 करोड़ लोग रहते हैं
उत्तरी इटली कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सरकार ने लोम्बार्डी इलाके को लॉकडाउन कर दिया है। यहां करीब एक करोड़ लोग रहते हैं। इसके अलावा सरकार नेएहतियातन वेनेटो में भी लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। यहां के नाइट क्लब, जिम औरस्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले दो हफ्ते में देश में 5800 से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने का पता चला है।
इंडियन वेल्स एटीपी टूर्नामेंट कैंसिल
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 3 बाद दिन शुरू होने वालेइंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट को भीकोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। देश में वायरस के कारण पहला बड़ा टूर्नामेंट है, जिसे कैंसिल किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को जानकरी दी कि उन्होंने कैलिफोर्निया के रिवरसाइड काउंटी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बाद टूर्नामेंट रद्द करने का फैसला किया। इस इलाके में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टूर्नामेंट डायरेक्टर टॉमी हास ने कहा- हम टूर्नामेंट को रद्द करने से निराश हैं। लेकिन स्थानीय लोगों, फैन्स, खिलाड़ियों औरस्पॉन्सर्स की स्वास्थ्य और सुरक्षा अहम है। देश में अब तक कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 545 मामलों की पुष्टि हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment