![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74202564/photo-74202564.jpg)
वेलिंग्टन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की तारीफ की। कोहली ने कहा कि टीम चाहती है कि साव अपना नैसर्गिक खेल खेलें। मैच से पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, 'पृथ्वी बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनका अपना खेलने का अंदाज है और हम चाहते हैं कि वह उसी तरह खेलें जिस तरह वह खेलते हैं। मुझे लगता है कि मयंक ने साफ मनोदशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखाया और उम्मीद है कि पृथ्वी भी न्यूजीलैंड में ऐसा दोहरा पाएंगे। और साथ ही मयंक भी अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे।' साव विदेश में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। साव ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी की मदद से 237 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 20, 24 और 40 रनों की पारियां खेली थीं। इसे भी पढ़ें- साव मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो पहले ही नौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अग्रवाल ने तीन शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 872 रन बनाए हैं। कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि साव को अभी अनुभव की कमी है। मयंक को मैं उतना अनुभवहीन नहीं कहूंगा क्योंकि उन्होंने पिछले साल काफी रन बनाए थे। तो हम जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनका खेल किस तरह का है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में आप काफी कुछ करना चाहते हैं लेकिन जैसे ही आप टेस्ट मैच खेलते हैं तो अनुशासन स्वत: ही आ जाता है।'
No comments:
Post a Comment