![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73976550/photo-73976550.jpg)
सिडनीऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न में रविवार को खेला जाएगा। चैंपियन बल्लेबाज इसमें रिकी पॉन्टिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ऑस्ट्रेलिया के की टीम के कोच होंगे। पहले शेन वार्न को कप्तानी करनी थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार वॉर्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं हाँ लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रॉस आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगा।
No comments:
Post a Comment