![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/06/4_1580967676.jpg)
खेल डेस्क. एफए कप के चौथे राउंड में टॉटेनहैम हॉट्सपर ने साउथम्पटन को 3-2 से शिकस्त दी। यह टॉटेनहैम की लगातार चौथी जीत है। साउथम्टन की हार की एक वजह उनके डिफेंडर जैक स्टीफंसका आत्मघाती गोल है, जो उन्होंने मैच के 12वें मिनट में ही कर दिया था। टॉटेनहैम के लिए लुकास मूरा ने 78वें और फिर सन ह्यूंग-मिन ने 87वें मिनट में पेनाल्टी से निर्णायक गोल कर टीम को जिताया। साउथम्टन के लिए शेन लॉन्ग ने 34वें और डेनी इंग्स ने 72वें मिनट में गोल किए।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में टॉटेनहैम 37 पॉइंट के साथ 5वें नंबर पर काबिज है। उसने अब तक 25 में से 10 मैच जीते हैं। 8 में उसे हार मिली, जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, साउथम्टन 13वें नंबर पर है। उसके 25 मैच में 31 अंक हैं। टीम को 9 मैच में जीत और 12 मिली। जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment