![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73571238/photo-73571238.jpg)
ऑकलैंड भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच आज दोपहर में ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। अब जबकि टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ही महीने बच गए हैं तो दोनों ही टीमें अपनी-अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले साल जब टी20 सीरीज खेलने न्यू जीलैंड आई थी तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद न्यू जीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। ऐसे में भारतीय टीम के पास अपना रेकॉर्ड बेहतर करने का मौका है। कब खेला जाएगा भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला टी-20 इंटरनैशनल वनडे मैच? भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला टी-20 इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 24 जनवरी को खेला जाएगा। पढ़ें- भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ)के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज का पहला T20 इंटरनैशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा। पढ़ें- भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के पहले टी-20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और न्यू जीलैंड (NZ) के बीच सीरीज के पहले टी-20 इंटरनैशनल के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन
No comments:
Post a Comment