ऑकलैंड भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम की यह इस साल की विदेशी सरजमीं पर पहली सीरीज है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में श्रीलंका को टी20 में और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। देखें, इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में यह सीरीज काफी अहम है। न्यू जीलैंड टीम भले ही अपने घर में खेल रही है लेकिन उसकी दिक्कतें भारत की तुलना में ज्यादा हैं। उसके पेसर ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। मौसमबारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि ओस का असर मैच में काफी हद तक देखने को मिल सकता है। संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कगीलेन
No comments:
Post a Comment