![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73791578/photo-73791578.jpg)
वेलिंग्टनभारतीय टीम ऑकलैंड से हैमिल्टन होते हुए अब वेलिंग्टन पहुंच चुकी है। जहां उसके और मेजबान न्यू जीलैंड के बीच टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का चौथा मुकाबला आज दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बेजोड़ फॉर्म में है और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। मेजबान टीम को जहां पहली जीत का इंतजार है, जबकि टीम इंडिया के पास 5 मैचों की सीरीज को 5-0 से जीतने का मौका है। पिच और मौसम बैटिंग के लिए अच्छी विकेट है। वेलिंग्टन में पिछले पांच मैचों में चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और उनका ऐवरेज स्कोर 178 रन रहा है। जनवरी-2018 के बाद से यहां स्पिनर्स की तुलना में फास्ट बोलर्स को ज्यादा विकेट मिले हैं। मैच के दौरान तेज हवाएं चलने के आसार हैं। अच्छी बात यह है कि आकाश साफ रहेगा। बारिश के बाधा डालने की संभावना कम है। पढ़ें- नंबर गेम
- 99 टी20 इंटरनैशनल पारियां खेली हैं रोहित शर्मा ने अब तक 107 मैचों में, केवल शोएब मलिक (105) ने उनसे ज्यादा पारियां खेली हैं।
- 2014 से अब तक न्यू जीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम पर अपने पिछले छह टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं।
- भारत 5
- न्यू जीलैंड 6
- कुल मैच 14
- भारत जीता 6
- न्यू जीलैंड जीता 8
No comments:
Post a Comment