![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/11_1579852391.jpg)
खेल डेस्क. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने लगातार क्रिकेट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता को सही बताया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने भारतीय टीम के लिए बेहद खराब शेड्यूल बनाया। खिलाड़ियों को हर दौरे पर परिस्थितियों में ढलने और आराम के लिए कुछ समय मिलना चाहिए। दरअसल, कोहली ने गुरुवार को कहा था कि अब वह दिन दूर नहीं जब खिलाड़ी सीधे स्टेडियम में लैंड करेंगे और मैच खेलेंगे।
राजीव ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोहली की बात से सहमत हूं। क्रिकेट कैलेंडर काफी तकलीफ देने वाला है। एक के बाद एक लगातार मैच या सीरीज नहीं होना चाहिए। खिलाड़ियों को थोड़ा आराम और परिस्थितियों में ढलने के लिए समय मिलना चाहिए। सीओए को शेड्यूल तैयार करने से पहले यह सब ध्यान में रखना चाहिए।’’
‘कोहली को अधिकारियों के सामने मुद्दा उठाना चाहिए’
हालांकि बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि भारतीय कप्तान को मीडिया के सामने मुद्दा उठाने की बजाय संबंधित अफसरों से चर्चा करनी चाहिए। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘यदि वे (कोहली) बीसीसीआई सचिव के सामने यह मामला उठाते, तो इस पर बहुत कुछ किया जा सकता है। कोहली कहीं भी अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं। लेकिन, यहां अपनी बात रखने का एक सिस्टम है। शेड्यूल टाइट था, लेकिन सीओए और सीईओ की निगरानी में तैयार शेड्यूल में मुझे कोई समस्या नहीं दिखती।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment