![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/18/6_1579329780.jpg)
खेल डेस्क. 2 साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया मिर्जा ने शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया। उन्होंने यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ चीन की जैंग और पैंग शुआई को 6-4 6-4 से हराया।यह मुकाबला एक घंटा और 21 मिनट तक चला। सानिया के करियर का यह 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब है। उन्होंने 2007 में अमेरिका पार्टनर की बैथनी माटेक-सेंड्स के साथ ब्रिस्बेन इंटरनेशनल खिताब जीता था।
छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने अक्टूबर 2018 में सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और चेक गणराज्य की मैरी बूजकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-2 से हराया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment