![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73328340/photo-73328340.jpg)
लिंकन (न्यू जीलैंड)भारत ए के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने शुक्रवार को यहां दो अभ्यास मैचों के पहले मुकाबले में न्यू जीलैंड एकादश के खिलाफ 92 रन की जीत दर्ज की। इस जीत से भारत ए टीम ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अच्छा अभ्यास किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट देकर 279 रन बनाए और फिर न्यू जीलैंड एकादश को 41.1 ओवरों में 187 रन पर समेट दिया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने 4 विकेट चटकाए। कप्तान गिल (66 गेंद में 50 रन, सात चौके) ने अर्धशतक बनाते हुए दूसरे विकेट के लिए एक अन्य विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (103 गेंद में 93 रन) के साथ 89 रन की भागीदारी निभाई। पढ़ें, गिल के आउट होने के बाद ऋतुराज और सूर्यकुमार यादव ने 89 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 48 गेंद में 4 चौके और दो छक्के से 50 रन की पारी खेली। क्रुणाल पंड्या ने 31 गेंद में 41 रन की पारी खेली जबकि संजू सैमसन (4) और विजय शंकर (13) प्रभाव डालने में असफल रहे। न्यू जीलैंड ए की शुरुआत अच्छी रही जिसमें जैकब भूला (50 रन) और जैक बॉयल (42) ने पहले विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभाई। इसके बाद खलील (43 रन देकर चार विकेट) और मोहम्मद सिराज (33 रन देकर दो विकेट) ने न्यू जीलैंड के खिलाड़ियों को जल्दी जल्दी आउट कर दिया।
No comments:
Post a Comment