![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73068436/photo-73068436.jpg)
नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज के गुरु की आज पहली पुण्यतिथि है। बीते साल आज ही के दिन सचिन के बचपन के गुरु का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। सचिन ने आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर अपने गुरु के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मास्टर ब्लास्टर ने इस तस्वीर के साथ मराठी में एक संदेश भी लिखा है। सचिन ने इस संदेश का अंग्रेजी में ट्रांस्लेशन भी पोस्ट किया है। अपने इस भावनात्मक संदेश में सचिन ने लिखा, 'आप निरंतर हमारे दिलों में रहेंगे, आचरेकर सर!' तेंडुलकर ने अपना यह संदेश इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। बीते साल जब आचरेकर का मुंबई में निधन हो गया था तब सचिन ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा था। तब मास्टर ब्लास्टर ने लिखा था, 'आचरेकर सर की उपस्थिति से स्वर्ग में भी क्रिकेट समृद्ध होगा। अन्य छात्रों की तरह मैंने भी क्रिकेट की ABCD सर के मार्गदर्शन में ही सीखी। मेरे जीवन में उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने वह नींव रखी, जिस पर मैं खड़ा हूं।'
No comments:
Post a Comment