![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/14/7_1578992557.jpg)
खेल डेस्क. स्पेन का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 2018-19 में सबसे ज्यादा 6637 करोड़ रुपए की कमाई की। इस मामले में उसने हमवतन रियाल मैड्रिड को 660 करोड़ रुपए के अंतर से पीछे छोड़ दिया। डेलॉयट फुटबॉल मनी लीग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सोमवार को जारी की। इसके मुताबिक, रियाल ने 5,980 करोड़ रुपए की कमाई की। इस लिस्ट में ब्रिटिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड 5,617 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment