![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/4_1576389754.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच जीतने की ओर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसेदेखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया में सिर्फ एक ही टीम है, जो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हरा सकती है। वह भारतीय टीम है और कोई नहीं।’’
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 2019 में अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार भारतीय टीम ने ही दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में 137 रन से हराया था। दिसंबर 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया था।
वॉन के ट्वीट पर न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर ब्रैंडन मैकुलम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंटबोल्ट वापसी करेंगे, यह टीम के लिएफायदेमंद होगा। सीरीज का पहला मैच जरूर ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड अगले मैचों में वापसी करेगा।’’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ ने कहा कि अच्छे स्पिनर्स की कमी न्यूजीलैंड के लिए बड़ा मुद्दा है। इस सीरीज के अगले दो टेस्ट में उसे इनकी कमी खलेगी। वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 120 रेटिंग के साथ शीर्ष और ऑस्ट्रेलिया 102 अंक के साथ 5वें नंबर पर है।
![](https://i10.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/wagh_1576389616.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment