![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72605790/photo-72605790.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट हो चुके हैं। शुरुआत में 971 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था जिसमें से 332 के नाम ही शॉर्ट लिस्ट हुए हैं। इन खिलाड़ियों में जहां एक ओर पैट कमिंस, आरोन फिंच से लेकर इयॉन मॉर्गन जैसे बड़े खिलाड़ी हैं वहीं प्रियम गर्ग और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। लेकिन इस बीच दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अलग वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। पहले हैं प्रवीण तांबे। वह नीलामी में जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। तांबे की उम्र 48 साल है। और दूसरे 14 साल के युवा अफगान चाइनामैन नूर अहमद। तांबे राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं लेकिन जनवरी में 15 साल के होने वाले अहमद पहली बार आईपीएल की नीलामी का हिस्सा बनेंगे। क्रिकइंफो के मुताबिक अफगानिस्तान के इस स्पिनर का जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ। अहमद ने अंडर-19 एशिया कप और भारत के खिलाफ अंडर-19 सीरीज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले साल पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता रईस अहमदजई ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। अंग्रेजी वेबसाइट स्पोर्ट्स स्टार को रईस ने बताया, ' मैंने अंडर-19 ट्रायल के दौरान पहली बार उसे देखा। जब मैं अंडर-19 टीम का हेड कोच बना तो मैंने फौरन उसे टीम में चुन लिया। उसने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उसकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित था।' अहमदजई ने कहा, 'उसे देखते ही मुझे अहसास हो गया कि यह लड़का सर्वोच्च स्तर पर क्रिकेट खेल सकता है। जिस तरह वह गेंदबाजी कर रहा था खास तौर पर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को रॉन्ग वन फेंक रहा था वह शानदार था।' नूर को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था और अहमदजई को लगता है कि आईपीएल अनुबंध से इस युवा खिलाड़ी के कॉन्फिडेंस में काफी इजाफा होगा। अहमदजई ने कहा, ' से काफी आत्मविश्वास आता है और इससे हमारी टीम को वर्ल्ड कप में भी काफी फायदा होगा।'
No comments:
Post a Comment