![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/27/bangladesh-tour-of-pakistan-2020_1577436393.jpg)
खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुल रकीब ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश पर भारत का दबाव है, इसलिए वो टेस्ट सीरीज खेलने यहां नहीं आना चाहती। पाकिस्तान के मशहूर खेल पत्रकार और टीवी एंकर याह्या हुसैनी ने भी रकीब की बात का समर्थन किया है। हुसैनी ने तो यहां तक कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लेना चाहिए। बांग्लादेश को 18 जनवरी से फरवरी मध्य तक पाकिस्तान दौरा करना है। इस दौरान तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। बांग्लादेश बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए हामी भरी लेकिन टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया।
पांच साल में दूसरी बार बांग्लादेश का इनकार
2005 में भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था। लेकिन, ऐन वक्त पर उसने सुरक्षा कारणों से यह दौरा रद्द कर दिया था। उस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मुस्तफा कमाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका की वजह से टीम पाकिस्तान नहीं भेजी गई। रकीब ने एक टीवी चैट शो में कहा- कोई भले ही खुलकर न कहे लेकिन शक है कि बांग्लादेश पर भारत का दबाव है। इसीलिए, वो टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता।
दोनों मुल्कों में दुश्मनी बढ़ेगी
याह्या हुसैनी ने इसी चैट शो में कहा, “अगर, बांग्लादेश टीम पाकिस्तान आने से इनकार कर देती है तो यह हमारी बेइज्जती होगी। बाद में बाकी टीमें भी यही कर सकती हैं। लिहाजा, पाकिस्तान को सख्त रुख अपनाना चाहिए। अगर यही चलता रहा तो दोनों मुल्कों में दुश्मनी बढ़ेगी। अगर बांग्लादेश टीम यहां नहीं आती तो हमें भी बीपीएल खेल रहे अपने प्लेयर्स को वापस बुला लेना चाहिए। लेकिन, चिंता की बात ये है कि एशिया कप 2020 सितंबर में पाकिस्तान में ही खेला जाना है। इस टूर्नामेंट पर खतरा बढ़ जाएगा।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment