![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/26/3_1577347540.jpg)
खेल डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी रैंकिंग की आलोचना करते हुए इस बकवास बताया। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए बुधवा को कहा, मैं आईसीसी रैंकिंग के प्रति ईमानदार हूं। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह बकवास है। मुझे नहीं पता यह लिस्ट कैसे बनती है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने दो साल से टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिर भी न्यूजीलैंड दूसरे और इंग्लैंड चौथे नंबर पर काबिज है।
मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम 120 रैटिंग के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं, दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के 112 और तीसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के 102 अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ भारत चुनौती दे सकता है: वॉन
वॉन ने कहा कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में सिर्फ भारतीय टीम ही चुनौती दे सकती है। उनके मुताबिक विराट कोहली की टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज, स्पिनर और अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम, इसमें कोई शक नहीं। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment